एक चिरैया घोंसले को छोड़ उड़ उड़ जाए और ये सोचे काश ऐसा हो कदम मुड़ जाए
一羽の小鳥が巣を作って飛び立つ そして、この考えがいつも私の心に浮かぶ
एक चिरैया घोंसले को छोड़ उड़ उड़ जाए और ये सोचे काश ऐसा हो कदम मुड़ जाए तिनका तिनका कर बटोरा और बनाया घर पर समय की बारिशों ने कर दिया बेघर कर दिया बेघर कर दिया बेघर
一羽の小鳥が巣を作って飛び立つ そして、この考えがいつも私の心に浮かぶ 少しの間、少しの間、座って聞いて すべての時間は過ぎ去り、すべてが変わってしまう すべてが変わってしまう すべてが変わってしまう
ओ मुसाफिर धीर धर आएगा सूरज इधर काहे भागे, काहे भागे दूर जितना जाएगा लौट फिर ना पाएगा काहे भागे, काहे भागे
おお、ムサフィル、走るな 太陽が昇ってくる 何が見えるか、何が見えるか 遠くまで見渡せる もう飛ぶな 何が見えるか、何が見えるか
एक चिरैया को पराया देस कैसे भाए गांव का पीपल पुराना याद उसको आए तिनका तिनका कर बटोरा और बनाया घर पर समय की बारिशों ने कर दिया बेघर कर दिया बेघर कर दिया बेघर
一羽の小鳥が飛んでいく様子を見ている 人生の輪がどのように回転していくか 少しの間、少しの間、座って聞いて すべての時間は過ぎ去り、すべてが変わってしまう すべてが変わってしまう すべてが変わってしまう
ये जो आंसुओं की लड़ी बेह रही है हर घड़ी तेरे आगे, तेरे आगे याद रख हर मोड़ पर एक नयी सुबह खड़ी काहे भागे, काहे भागे
これは人生のゲームだ とても簡単に勝てる 君は来るだろう、君は来るだろう 世界を支配するために 新しい夜明けがやってくる 何が見えるか、何が見えるか
इक चिरैया आंसुओं से लड़ झगड़ सो जाए राह पथरीली है लेकिन हौसला ना जाए तिनका तिनका कर बटोरा और बनाया घर पर समय की बारिशों ने कर दिया बेघर कर दिया बेघर कर दिया बेघर
一羽の小鳥が巣から飛び立つ 道に迷ってやってくる 少しの間、少しの間、座って聞いて すべての時間は過ぎ去り、すべてが変わってしまう すべてが変わってしまう すべてが変わってしまう