किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई? किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई? मीलों है खामोशी, बरसों है तनहाई भूली दुनिया कभी की तुझे भी, मुझे भी फिर क्यों आँख भर आयी? ओ, किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई?
誰の道を見て、誰を探しているの? 誰の道を見て、誰を探しているの? 心は騒いでいるけど、言葉は出ない 隠された気持ち、誰に打ち明けようか? 誰に聞こうか? 誰の道を見て、誰を探しているの?
कोई भी साया नहीं राहों में कोई भी आएगा ना बाँहों में तेरे लिए, मेरे लिए कोई नहीं रोने वाला, ओ झूठा भी नाता नहीं चाहों में हाए, तू ही क्यों डूबा रहे आहों में कोई किसी संग मरे ऐसा नहीं होने वाला
誰もいない道を歩き続ける 愛は遠く、届かない 涙がこぼれそうだけど、我慢する 誰かを待つ気持ち、誰かを追いかける気持ち それでも、誰かを愛する気持ち
कोई नहीं जो यूँ ही जहाँ में बाँटे पीर पराई
どこにいるの?誰を探しているの?
हो, किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई?
誰の道を見て、誰を探しているの?
तुझे क्या बीती हुई रातों से मुझे क्या खोई हुई बातों से सेज नहीं, चिता सही जो भी मिले सोना होगा, ओ गई जो डोरी छूटी हाथों से हो, लेना क्या टूटे हुए साथों से खुशी जहाँ माँगी तूने, वहीं मुझे रोना होगा
愛は遠く、届かない だけど、諦められない 愛は辛い、でも、愛は美しい それでも、誰かを愛する気持ち 誰かの心を掴みたい 誰かを愛する気持ち、誰かを追いかける気持ち
ना कोई तेरा, ना कोई मेरा, फिर किसकी याद आयी?
もう、ダメかな?
हो, किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई? मीलों है खामोशी, बरसों है तनहाई भूली दुनिया कभी की तुझे भी, मुझे भी फिर क्यों आँख भर आयी?
誰の道を見て、誰を探しているの? 心は騒いでいるけど、言葉は出ない 隠された気持ち、誰に打ち明けようか? 誰に聞こうか? 誰の道を見て、誰を探しているの?